रुला रहा है ये रेलवे स्टॉक! आज भी 5% टूटा भाव, साल 2025 में 37 प्रतिशत गिर चुका है - कहीं आपके पास तो नहीं?

Sedang Trending 4 hari yang lalu

आज हम आपको एक ऐसे रेलवे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं 5% टूटा है और इस साल यानी साल 2025 में अब तक 37% गिर चुका है।

Gaurav Kumar

Delhi,UPDATED: May 6, 2025 17:24 IST

Railway Stock: शेयर बाजार में निवेशकों के रडार पर रेलवे स्टॉक हमेशा रहते हैं। हालांकि आज के कारोबार में तमाम रेलवे स्टॉक्स में पिछले कुछ कारोबारी दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं 5% टूटा है और इस साल यानी साल 2025 में अब तक 37% गिर चुका है। 

जिस रेलवे स्टॉक की आज हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Titagarh Rail Systems. 1 जनवरी 2025 को शेयर की कीमत 1108 रुपये थी अब गिरकर 697 पर आ गई है। 

अगर 1 जनवरी में किसी निवेशक ने इस कंपनी के स्टॉक में 1,00,000 रुपये का निवेशक किया होता तो आज उस निवेशक के पास सिर्फ 62,730 रुपये बचे होंगे।

Titagarh Rail Systems Share Price

कंपनी का शेयर आज एनएसई पर 4.94% या 36.20 रुपये गिरकर 697 रुपये पर रहा तो वहीं बीएसई पर स्टॉक 4.70% या 34.50 रुपये गिरकर 698.90 रुपये पर रहा। 

लगातार गिर रहा है शेयर

BSE Analytics के मुताबिक यह शेयर पिछले 1 हफ्ते में 9 प्रतिशत, पिछले 2 हफ्ते में 12 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 11 प्रतिशत, पिछले 3 महीने में 22 प्रतिशत और पिछले 6 महीने में 42 प्रतिशत गिरा है। YTD यानी साल 2025 में अब तक स्टॉक करीब 37 प्रतिशत टूटा है। 

5 साल में करीब 2000 प्रतिशत का रिटर्न

इस रेलवे स्टॉक ने सालाना आधार पर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले 1 साल में शेयर 32 प्रतिशत टूटा है लेकिन पिछले 2 साल में स्टॉक 103 प्रतिशत, पिछले 3 साल में 584 प्रतिशत और पिछले 5 साल में 1995 प्रतिशत चढ़ा है। 

Titagarh Rail Systems Dividend History

बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अगस्त 2024 में 0.80 रुपये का डिविडेंड, सितंबर 2023 में 0.50 रुपये का डिविडेंड, सितंबर 2019 में 0.30 रुपये का डिविडेंड, सितंबर 2018 में 0.30 रुपये का डिविडेंड और जुलाई 2017 में 0.80 रुपये का डिविडेंड दिया था। 

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। BT Bazaar अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।

Published On:

May 6, 2025

Selengkapnya