आज पीएसयू स्टॉक 1% से ज्यादा टूटकर ट्रेड कर रहा है। सुबह 11:26 बजे तक बीएसई के डेटा के मुताबिक कंपनी के 1,16,004 इक्विटी शेयरों में ट्रेड हुआ है।
Delhi,UPDATED: May 8, 2025 12:02 IST
ONGC Q4 FY25 Results & Dividend: ऑयल और गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी Oil and Natural Gas Corporation Ltd (ONGC) ने आज लेटेस्ट एक्सचेंज फाइलिंग में Q4 रिजल्ट और डिविडेंड के बारे में बड़ी जानकारी दी है।
आज पीएसयू स्टॉक 1% से ज्यादा टूटकर ट्रेड कर रहा है। सुबह 11:26 बजे तक बीएसई के डेटा के मुताबिक कंपनी के 1,16,004 इक्विटी शेयरों में ट्रेड हुआ है।
ONGC Q4 FY25 Results
कंपनी ने आज अपने लेटेस्ट एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड मेंबर्स आगामी बुधवार 21 मई 2025 को जनवरी-मार्च का स्टैंडअलोन और कंसोलिडेट वित्तीय नतीजों को जारी करने के लिए बैठक करेंगे।
ONGC Dividend
कंपनी ने आगे बताया कि बोर्ड मेंबर्स रिजल्ट के अलावा डिविडेंड की घोषणा करने पर भी विचार करेंगे।
ONGC Dividend History
बीएसई पर मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2025 में 5 रुपये का डिविडेंड, नवंबर 2024 में 6 रुपये का डिविडेंड, अगस्त 2024 में 2.50 रुपये का डिविडेंड, फरवरी 2024 में 4 रुपये का डिविडेंड और नवंबर 2023 में 5.75 रुपये का डिविडेंड दिया था।
ONGC Share Price
कंपनी का शेयर आज सुबह 11:35 बजे तक बीएसई पर 1.34% या 3.20 रुपये टूटकर 235.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था तो वहीं एनएसई पर स्टॉक 1.32% या 3.16 रुपये टूटकर 235.51 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
ONGC Share Price History
BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 3 प्रतिशत से अधिक टूटा है तो वहीं पिछले 1 महीने में स्टॉक 4 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले 3 महीने में स्टॉक 5 प्रतिशत से अधिक और पिछले 6 महीने में स्टॉक 9 प्रतिशत से अधिक टूटा है।
सालाना आधार पर देखें तो शेयर पिछले 1 साल में 14 प्रतिशत से अधिक टूटा है। वहीं पिछले 3 साल में स्टॉक 40 प्रतिशत से अधिक और पिछले 5 साल में 209 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। BT Bazaar अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।
Published On:
May 8, 2025