Hul Q4fy25 And Dividend: दिन की पहली बड़ी खुशखबरी! दिग्गज Fmcg कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

Sedang Trending 2 minggu yang lalu

कंपनी ने रिजल्ट के साथ-साथ निवेशकों के लिए 2400% का बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद स्टॉक में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

Gaurav Kumar

Delhi,UPDATED: Apr 24, 2025 10:33 IST

HUL Q4FY25 and Dividend: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी ने आज सुबह-सुबह अपने लेटेस्ट एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरधारकों को खुशखबरी दी है। Hindustan Unilever Ltd (HUL) ने आज सुबह 10:06 बजे के जारी किए एक्सचेंज फाइलिंग में जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) और 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजों को जारी किया है। 

कंपनी ने रिजल्ट के साथ-साथ निवेशकों के लिए 2400% का बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद स्टॉक में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। 

HUL Dividend 2025

कंपनी ने अपने फाइलिंग में बताया कि वो अपने शेयरधारकों को 2400% का फाइनल डिविडेंड यानी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 24 रुपये का डिविडेंड देगी। 

HUL Dividend Record Date

कंपनी ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं दी है।

HUL Share Price

कंपनी का शेयर आज सुबह 10:19 बजे तक एनएसई पर 1.07% या 25.90 रुपये चढ़कर  2,449.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं बीएसई पर स्टॉक 1.07% या 25.85 रुपये की तेजी के साथ 2448 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

HUL Q4FY25 Results

FMCG प्रमुख का चौथी तिमाही (Q4FY25) में नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 3.7% बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,406 करोड़  रुपये था। 

वहीं कंपनी का परिचालन से राजस्व Q4 में 2.4% बढ़कर 15,214 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14,857 करोड़ रुपये था।
 

खबर अपडेट की जा रही है….
 

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। BT Bazaar अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।

Published On:

Apr 24, 2025

Selengkapnya